![](/wp-content/uploads/2022/02/images-40-639x470.jpeg)
India Rise Special
हिसार में खुशी की लहर , इन पांच खिलाड़ियों को किया जाएगा भीम अवॉर्ड से सम्मानित
हिसार । हिसार के लोगों में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब भीम अवॉर्ड की घोषणा में हिसार की तीन बेटियां और दो बेटों का नाम खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से भीम अवार्ड के लिए उनको चुना गया। भीम अवार्ड के लिए जारी सूची में हिसार के चार खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिन्हें साल 2017-18 से साल 2020-21 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। इन खिलाड़ियों में हाकी खिलाड़ी पूनम रानी ख्यालिया, पैरा एथलीट एकता भ्याण, पहलवान ललिता सहरावत और पैरा ओलिपियन तरुण ढिल्लो को भीम अवार्ड से नवाजा जाएगा। खेल निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारियों से प्राप्त भीम अवार्ड के आवेदन पत्रों के निरीक्षण करने के उपरांत चयन कमेटी द्वारा हिसार के इन चार खिलाड़ियों को सूची में स्थान दिया है।