लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरणों का रण खत्म हो चुका है। अब तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कई जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी आज बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी में चुनावी रैली करेंगे। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम योगी इन जिलों में रैली से वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे। बीते कुछ दिनों से सीएम योगी विपक्ष पर करारा हमला बोल रहे हैं।
20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। माना जा रहा है कि, इसमें 50 फीसदी सीटों पर यादव वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। करीब 30 सीट यादव बाहुल्य हैं। जिसे लुभाने के लिए सभी पार्टियां दमखम दिखा रही है। 2017 में बीजेपी सपा के वोटरों में सेंध लगाने में कामयाब हो गई थी। जिसके बाद उसने 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी।