
अयोध्याः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता निर्मल खत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी रामनगरी में राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा चोरी कर रही है। बीजेपी के पास चुनाव में जीत के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है। निर्मल खत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी को बीजेपी के षड्यंत्र से सतर्क रहना होगा। उन्होने कांग्रेस की नीति और रीति को जन-जन तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओं से अपील की।
कांग्रेस के पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में जो शपथ पत्र जारी किया है। उससे नौजवान, किसान, महिला, बेरोजगार, छात्र सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौरव तिवारी ने कहा कि अगर हम पार्टी के शपथ पत्र को घर-घर तक पहुंचा देते हैं, तो इसका चुनाव में बहुत लाभ मिलेगा।
रामनगरी में कांग्रेस की प्रत्याशी रीता मौर्या के कार्यालय का पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता शिवपूजन पांडे ने की और संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया।