लखनऊ: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज (14 फरवरी) को हो रहा है। वहीं अब सभी दलों के नेता तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कई जिलों में उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस दौरान जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
सपा मुखिया अखिलेश यादव आज झांसी, हमीरपुर और महोबा के दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव इन जिले में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करते हुए वोट मांगेंगे। अखिलेश यादव लगातार प्रदेश के जिलों का तूफानी दौरा कर रहे हैं।
अखिलेश यादव की झांसी में होने वाली जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं।