छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ संघर्ष में सिमडेगा लाल सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए। कहा जाता है कि यह संघर्ष छत्तीसगढ़ के बीजापुर के उसुर ब्लॉक के तिम्मापुर के पास पुटकेल जंगल में हुआ था। बस्तर के आईजीपी पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ-168 बटालियन के सहायक कमांडेंट शशिभूषण तिर्की मारे गए। तिर्की सिमडेगा के बोलबा प्रखंड के कसीरा गांव के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। दोनों ओर से जोरदार फायरिंग हुई। बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने दावा किया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी कड़ी टक्कर दी गई है।
घटना की पुष्टि करते हुए सिमडेगा के एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि सहायक कमांडेंट शशिभूषण तिर्की सिमडेगा के बोलबा प्रखंड के कसीरा गांव के रहने वाले थे. उनके पिता स्टीफन टिर्की भी बीएसएफ में थे। शहीद कमांडेंट का परिवार फिलहाल रांची में रहता है।