फिल्म निर्देशक रवि टंडन का हुआ निधन
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी हैं। बता दें कि रवीना टंडन ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर की हैं। इस फोटो में वह अपने पापा के साथ बेहद खुश नजर आ रही है।
इतने साल के थे रवीना टंडन के पापा
अभिनेत्री रवीना टंडन के पापा रवि टंडन अभी 87 साल के थें। आज दोपहर को उनकी मौत हुई है। अचानक पिता के चले जाने से रवीना बहुत ही ज्यादा दुखी हैं।
रवीना ने कैप्शन में लिखा
बता दें कि रवीना टंडन ने पापा के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोड़ूंगी। लव यू पापा।’ रवीना द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी-अपनी संवेदनाएं भेजी हैं।
इन फिल्मों को कर चुके हैं डायरेक्ट
आपको बताते चलें कि रवीना टंडन के पिता रवि टंडन बॉलीवुड के एक जाने-माने डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने नजराना, मुकद्दर, मजबूर और निर्माण के अलावा कई फिल्म का डायरेक्ट रह चुके हैं।