
सहारनपुर: विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का प्रचार करने पहुंचे रालोद के राष्टीय अधयक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जयंत चौधरी ने कहा कि, बाबाजी गर्मी खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन 10 मार्च के बाद खुद उनकी गर्मी खत्म हो जाएगी।
जयंत चौधरी आज सहारनपुर जिले के गंगोह विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी ने सिर्फ किसानों की हमदर्द और हितैषी बनने का नाटक किया है। इसलिए प्रदेश के किसान और नौजवानों ने बीजेपी सरकार को सत्ता से खदेड़ने का मन पूरी तरह से बना लिया है।
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि, विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद के गठबंधन पर जनता को भरोसा है। इसलिए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जनता ने पहले चरण में ही बीजेपी की सारी गर्मी निकाल चुकी है। इसलिए वो लोग हताश और निराश हो चुके हैं।
जयंत चौधरी ने कहा कि, बीजेपी के नेता धर्म और जाति की बात करते हैं। लेकिन गठबंधन के नेता विकास और भाईचारे का समर्थन करते हैं। जयंत चौधरी गंगोह से गठबंधन के उम्मीदवार चौधरी इंद्रसेन के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।