सिरमौर में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल क्षेत्र में दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग खबर मिलते ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
यह पूरा अग्निकांड गांव रजाणा में हुआ। गांव के दो मंजिला मकान में अचानक से आग लग गयी। मकान के मालिक बहादुर सिंह घर मे ही आटा चक्की व एक दुकान चलाते है। आग से दुकान में रखी नकदी व ऊपर वाली मंजिल में रखा सारा सामान राख हो गया। मकान मालिक के मुताबिक, करीब 4 लाख का नुक्सान हुआ। आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पानी व अन्य उपायों से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका।
बता दें कि उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन नही है और इलाके में आज तक एक बार भी जिला मुख्यालय नाहन से दमकल कर्मी अथवा वाहन आग बुझाने नहीं पंहुचे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इस बारे पुलिस तहकीकात कर रही है।