
India Rise Special
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 5 जवान बुरी तरह से जख्मी
बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बीते शुक्रवार को सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जहां पांच जवान जख्मी हो गए है। सूत्रों के अनुसार, एक जवान की स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है।
अस्पताल में भर्ती
बता दें कि घायल जवानों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना हमलावर आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
दरअसल इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार ऑपरेशन चल रहा है। 7 फरवरी को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में देश के सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया था।