![](/wp-content/uploads/2022/02/images-4-640x470.jpeg)
घर में ज्वलनशील पदार्थ फेंक आग लगानी की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर पर आग लगाने के प्रयास से ज्वलनशील पदार्थ की बोतल फेंक दी।यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए मालवीय रोड लक्ष्मण चौक की रहने वाली शिवानी अग्रवाल ने बताया कि, ” 6 जनवरी को अज्ञात ने व्यक्ति ने जानलेवा हमला करने की नीयत से उनके घर पर ज्वलशील पदार्थ आग लगाकर फेंका गया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस चौकी लक्ष्मण चौक में दी। मोहल्ले व आसपास घरों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो देखा कि उनके घर पर ज्वलनशील पदार्थ की बोतल पड़ोस में रबने वाले इन्द्रजीत उर्फ बन्टी ने फेंकी थी।