![](/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220210_181715.jpg)
कुछ इस अंदाज में अभिनेत्री आलिया भट्ट कर रही है अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का प्रमोशन
आलिया भट्ट वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का जोरो-शोरो से प्रमोशन कर रहीं हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट की खूबसूरती और उनके काम की तारीफ उनके फैंस बखुबी करते हैं। क्यूंकि आलिया हैं ही इतनी हॉट और ग्लेमरस की उनकी अदा किसी को भी दिवाना बना दे।
आपको बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ ‘एडवर्ड भाई’ भी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फूलों की कढ़ाई वाली सफेद साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। अपने क्लासी रॉयल लुक के अलावा जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी एडवर्ड नाम की आलिया की बिल्ली। जिसे उन्होंने अपनी बाहों में पकड़ रखा था।
आलिया जितना अपने काम के प्रति सीरीयस रहती हैं, उतनी ही मजाकिया भी हैं। आपको बता दें, आलिया ने अपने मजाकिया अंदाज को दिखाते हुए तस्वीरों के साथ एक मजाकिया कैप्शन भी डाला था, जिसमें लिखा था, “एडवर्ड भाई और गंगूबाई”। इसे इंडस्ट्री के लोगों व दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला रहा है। ट्रेलर के प्रीमियर में आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने भी शटरबग्स के लिए गंगूबाई अंदाज में अपना प्यार दिखाया है। फैंस भी गंगूबाई को अपना प्यार दे रहे हैं।