हल्द्वानी में रामपुर का दर्जी 26 लाख की स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी में उत्तराखंड पुलिस ने 262 ग्राम स्मैक को बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस स्मैक की कीमत 26 लाख बताई जा ही है। जानकारी के मुताबिक , गिरफ्तार किया गया आरोपी रामपुर में ट्रेलर का काम करता है। तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने 10 हजार और एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” गुरुवार को सुभाषनगर बैरियर लालकुआं में पुलिस व एसओजी ने संयुक्त चेकिंग की। इस दौरान एक युवक को 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम मोहल्ला नयागांव थाना मिलक रामपुर निवासी आलिम बताया। तस्कर ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। वह रामपुर में कपड़े की सिलाई का काम करता है। कुछ समय पहले भी वह हल्द्वानी में स्मैक सप्लाई करके गया। इस बार स्मैक मिलक रामपुर के साबिर से खरीद कर लाया था।”
एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, “आरोपित ने इन दिनों स्मैक के रेट बढ़ा दिए थे। एक ग्राम स्मैक को 1800 में बेचा जाता था। हाल में 300 की पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेची जाती थी।” नशीले पदार्थों की तस्करी मामले की पड़ताल करने वाली टीम में सीओ शांतनु परासर, एसएसआई बलवंत सिंह काम्बोज, एसओजी प्रभारी नंदन रावत, एसआई जगदीश सिंह, कांस्टेबल किशन सिंह, प्रकाश बिष्ट, भानु प्रताप, अशोक रावत आदि मौजूद रहे।”