Uttarakhand Elections 2022: जानिए पीएम मोदी की वर्चुअल रैली का संयुक्त किसान मोर्चा क्यों कर रही है विरोध ?
एक तरफ आज यूपी में पहले चरण का मतदान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार जारी है। वहीं पीएम मोदी आज उत्तराखंड के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
एनआईटी मैदान में करेंगे चुनावी सभा
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित एनआईटी उत्तराखंड के मैदान में चुनावी सभा को संबोंधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है। दरअसल इससे पहल पीएम मोदी का कार्यक्रम श्रीकोट स्थित खेल स्टेडियम में रखा गया था। लेकिन SSB के अस्थायी हेलीपैड से दूरी के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल बदला गया। वहीं अब जनसभा SSB के हेलीपैड के पास एनआईटी ग्राउंड में होगी।
रैली में मौजूद होगी ये बीजेपी दिग्गज
बता दे कि, जनसभा में पीएम मोदी के साथ, सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, के अलावा गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और भाजपा प्रत्याशी डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे।
किसान मोर्चा ने किया पीएम मोदी का विरोध
उत्तराखंड में तीन कृषि कानूनों की वापसी के समय किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी के ऊधमसिंह नगर आगमन के विरोध का एलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि, आज देश के सैकड़ों किसानों के ट्रैक्टर दिल्ली में खड़े हैं। जिन्हे रिलीज नहीं किया जा रहा है।