
IND vs WI: दूसरे वनडे से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, धवन और श्रेयस अय्यर फाइनल
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित की चपेट में आने के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए ओपनर शिखर धवन और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रिकवर हो गए हैं। वो मंगलवार शाम को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में भारतीय टीम का हिस्सा बने और उम्मीद है कि बुधवार को होने वाले मुकाबले के लिए भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा था। भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से चार का नाम सामने आया था, जिनमें शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड और नवदीप सैनी थे। इसके बाद इंडियन स्क्वॉड में मयंक अग्रवाल को जोड़ा गया था।
दूसरे वनडे में बन सकते हैं टीम का हिस्सा
वहीं, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर दूसरे वनडे का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके आने से अब टीम इंडिया और मजबूत नजर आ रही है। धवन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी। वेस्टइंडीज के पहले मुकाबले में टीम का मध्य क्रम भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। कोहली, पंत बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। ऐसे में अय्यर के टीम में आने से मध्यक्रम को भी मजबूती मिलेगी।
स्टैंडबाई के रूप में तैयार हैं दो खिलाड़ी
फिलहाल, बीसीसीआई ने तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए स्टैंडबाई के रूप में रखा है। अभी ये दोनों खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं। स्टैंडबाई के तौर पर इन दोनों के नाम का ऐलान कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई की तरफ से किया गया था।