
संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर आज जवाब देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। कोरोना की तीसरी लहर के चलते संसद के बजट सत्र की कार्यवाही दो पालियों में चल रही है।
लोकसभा में देंगे जवाब
सुबह 10 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही होने के बाद शाम को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती है। इधर संसदीय मामलों की केंद्रीय समिति ने संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक बुलाने की सिफारिश की है। बता दें कि, सत्र की शुरुआत दोनों सदनों के सदस्यों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन से की गई थी।
चुनावों के दौरान रहेगी छुट्टी
सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा। 12 फरवरी से एक महीने की छुट्टी रहेगी और दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा। जो आठ अप्रैल तक चलेगा। इसी बीच यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव होंगे और नतीजे आएंगे। दूसरे चरण में इसका असर दिखाई देगा। बता दे कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा और राज्यसभा में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर बयान देंगे। राज्यसभा में लगभग 11:30 बजे और लोकसभा में शाम 4.30 बजे अमित शाह का बयान आने की उम्मीद है।