शामली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से 3 दिन पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शामली के जिला अस्पताल में कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर पर नियंत्रण कर लिया है। या वायरस मात्र सामान्य वायरल बनकर रह गया। इसको रोकने में सबसे अहम काम हमारे हेल्थ वर्कर और वैक्सीनेशन का बहुत रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से भागने और डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधानी और गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि शामली में आज प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगता है मैंने तो यह कहा था कि मैं 1 जून की गर्मी में शिमला बनाएंगे लेकिन 2 दिन से लग रहा है कि पहले ही शिमला बनाना पड़ेगा। हमने तो उत्तर प्रदेश में हर बहन बेटी की सुरक्षा की हमने जो कि कहा वह करके दिखाया।