‘ऊ अंतावा’ का बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पर चढ़ा खुमार, सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी अदाकारी से लोगों के दिल पर छाप छोड़ दी हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं। आए दिन वह अपने फैंस के बीच पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अक्सर वह अपनी मां के साथ मस्ती करते हुए वीडियोज शेयर करते रहते हैं। वहीं अब उन्होंने एक गजब का मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है।
अनुपम खेर ने शेयर किया मजेदार वीडियो
अनुपम खेर द्वारा शेयर किया गया वीडियो सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का है, जिसमें फिल्म के किरदार ‘गाने बैठे गाना सामने समधन है..’ गाना गाते दिखे रही हें. हालांकि, इस क्लिप को एडिट कर दिया गया है और उसे हटाकर फिल्म पुष्पा के आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ पर सेट कर दिया गया। वीडियो में आप देख सकते हैं, फिल्म के कलाकारों की लिप्सिंग भी इस गाने के साथ सटीक बैठ रही है।
वहीं अनुपम खेर का फिल्म में झूमकर बांसूरी बजाते हुए क्लिप भी इस गाने की धुन पर मैच खा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं. ‘ट्रेंड के साथ जाते हुए। अपनी अनूठी शैली से पुष्पा के पॉप्युलर सॉन्ग की सराहना करते हुए इन्जॉय करिए.’ वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
किसी ने अभिनेता से मजाक में पूछा ‘सर आप भी ऐसा करते हैं’ तो किसी ने वीडियो को ‘एपिक’ बताया. मालूम हो कि, इससे पहले अनुपम खेर ने ‘पुष्पा’ (Pushpa) फिल्म की तारीफ भी की थी। वह अल्लू अर्जुन की ऐक्टिंग से इतने इम्प्रेस हुए थे कि साथ में काम करने की भी इच्छा जाहिर की थी। वहीं, अल्लू अर्जुन ने भी उनके इस प्यारा का आभार जताया था।