![](/wp-content/uploads/2021/12/thakur-2-720x470.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चला कि मतदान से पूर्व केंद्रीय सुशांत असमर्थता उत्तर प्रदेश केसे चुनाव से भारत ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों पर पर जमकर हमला बोला। विपक्षियों पर हमला बोलते हो ना ठाकुर ने कहा कि अपराधी छवि वाले कभी गरीबों का उत्थान नहीं कर सकते। इस दौरान ठाकुर ने कहा कि गरीब जनता अब यह कह रही है कि जो टोटी चुराते हैं वह गरीबों को रोटी क्या देंगे। वही मोदी और योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया और आगे भी करके दिखाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा मोदी- योगी का जोर है। यूपी में विकास चारों ओर है, बीजेपी ट्रिपल सेंचुरी लगाने की ओर है। इतना ही नहीं ठाकुर ने कहा कि नो कन्फ्यूजन, नो मिस्टेक ना आएंगी मायावती ना आएंगे अखिलेश। साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए एक नया नारा देते हुए कहा कि,’साइकिल रखो नुमाइश में, कमल खिलेगा 22 में’।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव ने शायद ही कोई ऐसा अपराधी दंगाई और माफिया को छोड़ा है जो उनकी सूची में ना हो। अन्यथा उन्होंने सभी को विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए टिकट दिया है।