जानिए आखिर क्यों रोका गया उत्तराखंड पुलिसकर्मियों का वेतन ?
हल्द्वानी । अटैचमेंट वापसी के बाद भी पहाड़ नहीं चढ़ना 43 पुलिस कर्मियों को खासा महंगा पड़ता नजर आ रहा है। इस वजह के चलते अल्मोड़ा एसएसपी और पिथौरागढ़ एसपी ने पुलिस कर्मियों का वेतन रोक दिया है। दरअसल, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के 43 पुलिस कर्मियों का पर्वतीय जिला अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ ट्रांसफर किया गया था। इसके बाद भी ये पुलिसकर्मी वहां ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचे। ट्रांसफर किये गए सभी दोनों जिलों के पुलिस कप्तान ने पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए पत्राचार तक किए थे। पुलिस कर्मी संबद्ध होकर मैदानी जिले नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में ड्यूटी कर रहे हैं।
अधिकारियों द्वारा दिये गए आदेश की अनदेखी करने पर उनके वेतन रोके जाने की घोषणा की गई है। ऐसे में वेतन रुकने वालों की श्रेणी में चार इंस्पेक्टर के अलावा 10 दारोगा और अन्य कांस्टेबल शामिल हैं। ऐसे वेतन रुकने की वजह से पुलिसकर्मियों में रोस देखा जा सकता है। इस पर उनका कहना है कि,” वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। अल्मोड़ा के 23 और पिथौरागढ़ के 20 पुलिस कर्मियों का वेतन अभी तक रोका गया है।”