
जवाहर नेहरू मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में बच्चे कर रहे जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन, जानिए कैसे करें आवेदन
कुरुक्षेत्र । हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित की गई जवाहरलाल नेहरू जिला स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण पर माडल बनाओ प्रतियोगिता में इन दिनों जिले भर के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का दम दिखा रहे है। कोरोना की वजह से इस प्रतियोगिता का आयोजन आनलाइन माध्यम से किया गया हैं । जिसमें नौवीं से बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ (डीएसएस) डा. सुरेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि, “” एससीईआरटी दिल्ली हर साल जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित और पर्यावरण पर माडल बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन करती हैं । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी स्वभाविक जिज्ञासा, नवाचार और आविष्कार के लिए मंच उपलब्ध करवाना है। इस साल कोरोना की वजह से यह प्रतियोगिता आफलाइन की बजाय आनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में परिषद की ओर से नौ विभिन्न विषयों पर सभी खंडों से चयनित 100 विद्यार्थी अपने माडल प्रस्तुत करेंगे। जिला स्तर के बाद प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थियों के माडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे।”
प्रतिभागियों को करना होगा इन नियमों का पालन
प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। मॉडल तैयार कर रहे विद्यार्थियों को उसका वीडियो तैयार करना होगा। इस प्रतियोगिता में केवल हरियाणा बोर्ड विद्यालय ही भाग ले सकते है। विद्यार्थियों को माडल बनाने के साथ-साथ अपने पीछे बैनर लगाना होगा, जिसमें स्कूल नाम, ब्लाक नाम, एसआरएन नंबर, माडल नेम, सब थीम के बारे में बताना होगा। माडल की भूमिका, वैज्ञानिक सिद्धांत, मेटिरियल रिक्वायरमेंट, निर्माण और कार्यशैली के बारे में जानकारी देनी होगी।
इन विधाओं पर बनाना होगा मॉडल
इको फ्रेंडली मेटिरियल, हेल्थ एंड क्लीननेंस, साफ्टवेयर एंड एप्स, ट्रांसपोर्ट, एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज, मैथेमेटिकल माडलिंग व सेमिनार।