
UP Weather: राजधानी में कई जगहों पर तेज हवा के साथ जोरदार बारिश, ओले भी गिरे
दलहन और तिलहन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में मौसम बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सेवा से मौसम का मिजाज बदल गया। प्रदेश के कई जनों को सुबह से ही तेज बारिश हो रही है इसके अलावा कहीं ओलावृष्टि होने की भी सूचना है। राजधानी लखनऊ बादल छाए हुए हैं और हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही। राजधानी लखनऊ के आसपास जिलों में जोरदार बारिश हुई है वही लखीमपुर खीरी और संभल के कई जगहों में ओले भी गिरे इससे गेहूं के साथ दलहन और तिलहन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश में मौसम बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें एक बार फिर उभर कर सामने आई नहीं किसानों का कहना है कि इस बारिश से गेहूं और दलहन की फसल को भारी नुकसान होगा। इतना ही नहीं मौसम विभाग मैं उत्तर प्रदेश में फरवरी के प्रथम सप्ताह में मौसम बिगड़ने की भी संभावना व्यक्त की थी।
इससे पहले गुरुवार को मौसम की संभावना जताई थी। देश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का भी अनुमान जताया था। मौसम विभाग ने बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाधा छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है।