उत्तराखंड में अब यातायात की व्यवस्था देख सकेंगे आम नागरिक, जानिए वालंटियर बनने के लिए कैसे कर सकते है आवेदन ?
हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार ने ट्रैफिक को सही करने के लिए ट्रैफिक की जिम्मेदारी आम नागरिकों को सौंपने का फैसला लिया है। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति जो 18 साल से ऊपर है वह वालंटियर बनकर सड़क पर यातायात पुलिस की तरह ड्यूटी कर सकता है। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
यातायात निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट uttarakhandtraffic.com पर जाकर उत्तराखंड ट्रैफिक वालंटियर फार्म पर अपनी पूरी डिटेल को भरना है। इसके बाद फार्म को सबमिट कर दे। वालंटियर अपने शहर में रहकर ही सहयोग करेंगे। इसके साथ ही अच्छा कार्य करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
वालंटियर आनलाइन करें आवेदन
डीआइजी डा. नीलेश आंनद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” वालंटियर को तैनात करना डीजीपी की पहल है। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह प्रयास सार्थक होगा। वालंटियर उत्तराखंड ट्रैफिक की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।”