Uttrakhand Election 2022 : जानिए किस वजह से रद्द हुआ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा
रामनगर। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रामनगर में होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा को मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा है। दरअसल , मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कार्यक्रम के दिन मौसम बिगड़ने का अनुमान जताया गया था, इसी वजह से जेपी नड्डा के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।।
गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के लिए रामनगर में जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करने वाले थे। इसके बाद जेपी नड्डा जनसंपर्क कर भाजपा के लिए लोगों से वोट भी मांगने थे। यह जनसभा रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित होने वाली थी।
मौसम विभाग द्वारा दी गई मौसम बिगड़ने की चेतावनी के बाद पैठपड़ाव के सभागार को भी जनसभा के लिए विकल्प के रूप में रखा था। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी। बीते बुधवार को कार्यकर्ताओ को जेपी नड्डा की जनसभा रद्द होने की सूचना दी गयी। भाजपा के नगर महामंत्री पूरन नैनवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि, “मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम फिलहाल निरस्त हो गया है।”