
जम्मू में दिखा कोरोना कि तीसरी लहर का प्रकोप, 24 घण्टों में इतने लोगों की हुई मौत
जम्मू – कश्मीर। देश भर में कोरोना की तीसरी लहर में कुछ हद तक राहत देखी जा रही है। जिसके साथ ही जम्मू में भी कोविड केस ने गिरावट दर्ज की गई । लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या ने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। तीसरी लहर में सोमवार 24 घण्टे के अंदर 15 लोगों की मौत हुई है।
इनमें से 10 मौतें जम्मू संभाग में ही हुई है। मरने वालों में से आधे से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी, हालांकि उन्हें अन्य शारीरिक समस्याएं थीं। बीते कुछ दिनों पहले चौबीस घंटे में 14 मौतें हुई थीं। इस बीच प्रदेश में 2550 नए संक्रमित मामले मिले। इसमें जम्मू संभाग से 974 और कश्मीर संभाग से 1576 मामले मिले हैं।
जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में संक्रमण दर 8.35 फीसदी है, जबकि कुल संक्रमित मामलों पर मृत्युदर 1.07 फीसदी है। जीएमसी जम्मू में पंजतीर्थी निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति, संजय नगर निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति, तालाब तिल्लो निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति, कठुआ निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, आरएस पुरा मक्खन पुरा गुजरा निवासी 53 वर्षीय की मौत हुई।