
India Rise Special
मुजफ्फरपुर में आज से शुरू हुई इंटर की परीक्षाएं, 65 केंद्रों पर छात्र दे सकेंगे एग्जाम
मुजफ्फरपुर। आज से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षाओं की शुरूआत हुई है। परीक्षाओं के लिए 65 केंद्रों को तैयार किया गया है। पहले दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा हुई है।
आज ही दूसरी पाली में परीक्षार्थी हिंदी परीक्षा के लिए बैठेंगे। सुबह 7:30 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। घने कोहरे के बीच छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। प्रशासन ने जाम से निपटने को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी छात्र छात्राओं की तलाशी ली गई। 38 केंद्रों पर छात्राएं जबकि 27 केंद्रों पर छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 56,000 से अधिक है।