ऊधमसिंह नगर में जमीनी विवाद में ने ऐसे कराई सुलह, दिलाया जमीन पर कब्जा
किच्छा। उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर में चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाते हुए जमीन पर कब्जा दिलाया गया। । दरअसल, कलकत्ता फार्म चौकी क्षेत्र में सरसों की खड़ी फसल को जोतवाकर चौकी प्रभारी ने चौकी प्रभारी कैलाश चन्द्र नगकोटी समेत छह लोगो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस प्रशासन ने उनकी शिकायत पर कार्रवाही न करके बल्कि उन्हें उल्टा धमकाने का काम किया है।
हाल निवासी गंगापुर चमरान किच्छा राजपाल सिंह ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि, “उनकी पत्नी, साली व परिवार के लोगों के नाम गांव में भूमि है। जिस पर सरसों बोई थी। इस जमीन पर वह झोपड़ी बना कर अपने बेटे दिलीप सिंह के साथ रहता है। पांच दिसंबर की सुबह सर्वजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, नंद किशोर व भीम सिंह निवासी ग्राम बखपुर थाना किच्छा तथा छवेग सिंह निवासी माता फार्म नजीमाबाद, किच्छा तीन ट्रैक्टरों पर अपने साथ कुछ लोगों को लेकर पहुंचे।
उन लोगों ने खेत में उगी सरसो को फसल को जोत दिया। इसका विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। वही अन्य ग्रामीणों को खेत की तरफ आता देख वे सब धमकी देकर निकल गए। इसके साथ हो पीड़ित पक्ष का कहना है कि, “कलकत्ता पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र नगरकोटी के मोबाइल पर सूचना दी तो उसे ही चौकी लाकर बैठाने के बाद धमकाया गया। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने सर्वजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, नंद किशोर, भीम सिंह, छवेग सिंह और कलकत्ता फार्म चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र नगरकोटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।”