TrendingUttar Pradesh
UP Election 2022: शाह के दौरे से पहले टिकैत बोला हमला, कहा- किसानों की मौत…
किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले 700 किसानों का जिक्र किया है।
मुजफ्फरनगर: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के किसानों को मनाने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं। अमित शाह आज मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार करेंगे। अमित शाह के आने से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से किसानों का मुद्दा उछाल दिया है।
राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले 700 किसानों का जिक्र किया है। ट्वीट पर कहा कि पिछले साल के इन दिनों को किसान कभी नहीं भूलेंगे। एमएसपी पर गारंटी कानून बनना चाहिए। शाह के दौरे पर विपक्ष के नेताओं की नजर टिकी है।
वहीं इससे पहले बिजनौर में नजीबाबाद के ढाकी साधो में अनिल चौधरी के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान संयुक्त मोर्चा से कृषि आंदोलन समझौते के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। टट
आपको बता दें कि, अमित शाह आज देवबंद समेत अलग-अलग क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। यहां अमित शाह पहले मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करेंगे और उसके बाद घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगेंगे।