
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विभिन्न दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 59 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए पूर्वांचल के कई दिग्गजों को शामिल किया है। आजमगढ़ के बाहुबली सांसद रहे रमाकांत यादव को फूलपुरपवई से टिकट दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को घोसी से टिकट दिया है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई है। पार्टी की तरफ से पहली सूची में 159, दूसरी सूची में 39 और तीसरी सूची में 56 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 254 सीटों के लिए उम्मीदवार पार्टी ने तय कर दी है।