India Rise Special
देहरादून में कूड़े में मिला बच्चे का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मोहकमपुर ब्रिज के नीचे लगे कूड़े के ढेर में बच्चे का शव मिला। बच्चे के माता पिता का कोई पता नहीं चला। शव मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञातमुकदमा दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर नेहरू कालोनी प्रदीप चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मोहल्ले के पार्षद रवि गुसाईं ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम के कूड़ेदान में एक नवजात पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक लाल रंग के जैकेट के अंदर एक नवजात शिशु का शव बरामद किया। पुलिस ने वहां मौजूद व्यक्तियों से नवजात शिशु के बारे मे पूछा, लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। नवजात को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया।