
एटा: विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने जिले की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। की नेता टिकट की दावेदारी कर रहे थे। अब टिकट न मिलने से बगावत पर उतर आए हैं। पूर्व विधायक अजय यादव ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अजय यादव बसपा में शामिल होने के बाद सदर सीट से सपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अजय यादव जिले की पटियाली सीट से विधायक रह चुके हैं। लेकिन सपा ने इस बार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि एटा सदर सीट से वर्तमान विधायक विपिन वर्मा डेविड इस सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। अजय यादव का आरोप है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले उनको एटा सदर सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया था। बाद में उन्होंने सपा के महासचिव राम गोपाल यादव के रश्तिेदार और एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को सपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया।