
India Rise Special
सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज, करेंगे डोर -टू – डोर कैंपेन
योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को जिले के दौरे पर आएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को जिले के दौरे पर आएंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही मरीजों का हालचाल जानेंगे। सीएम योगी निरीक्षण के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
चुनाव को लेकर सीएम योगी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जिसमें विदानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे। पश्चिमी यूपी में बीजेपी को लेकर उपजे किसानों के अंदर आक्रोश को खत्म करने को लेकर भी सीएम योगी पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। जिससे आगामी चुनाव में किसानों का साथ पार्टी को मिल सके।
आपको बता दें कि, पश्चिमी यूपी खासकर जाटलैंड माना जाने वाला सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ शामली के किसानों को लेकर बीजेपी नई रणनीति पर काम कर रही है। यहां के किसानों को मनाने के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह ने जाट नेताओं के साथ बैठक की है। इस बैठक का कितना असर होगा। ये 10 मार्च को सामने आ जाएगा।