जोधपुर में गांव के कुएं में मिला नाबालिग लड़की का शव, ग्रामीणों ने जताई ये आशंका
जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर के पाली में कुएं में नाबालिग लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामवासियों ने शव को देख दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई। नाबालिक बालिका का शव कुएं से बाहर निकाला गया है।जिसे देखने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत व आला अधिकारी भी मौकाए वारदात पर पहुंचे।
ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगो ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी का घेराव भी किया। घटना तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पिचावा गांव में सोमवार को देर शाम की बताई जा रही है, जिसके बाद दस वर्षीय बालिका का शव आज दोपहर को एक कुएं में मिला। गांव के पास स्थित कुएं के पास खून देख ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। जिस पर पुलिस ने सादड़ी व आसपास क्षेत्र के गोताखोरों को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर बालिका के शव को कुएं से बाहर निकाला।
गुस्साए लोगों ने एसपी का घेराव किया । यह पूरा मामला तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पिचावा गांव का बताया जा रहा है। जिसमें दस वर्षीय बच्ची का शव एक कुएं से बरामद हुआ। बच्ची की हालात देख ग्रामीणों ने हत्या और दुष्कर्म की आशंका जताई है। जिस पर पुलिस ने सादड़ी व आसपास क्षेत्र के गोताखोरों को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर बालिका के शव को कुएं से बाहर निकाला।
ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बालिका को एक युवक के साथ बीती शाम को देखा गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि उसी युवक ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या को अंजाम दिया है। वही मामले को लेकर आरोपी की तलाश में पुलिस ने चार अलग अलग टीमें का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने गांव में हंगामा भी किया। उन्होंने गांव की सड़क पर जाम भी लगाया।