India Rise Special
हिसार में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट, बुधवार को सामने आए 373 मामले
हिसार। हिसार में दो दिनों तक कम मामले आने के बाद बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। आज हिसार में 200 के करीब एक्टिव केस सामने आए है। वहीं डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुभाष खतरेजा ने कहा कि, ” बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं।”
इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढक़र 1563 तथा रिकवरी रेट 95.38 है। वही प्राप्त जानकारी अनुसार , जिले में 8 लाख 67 हजार 388 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 58 हजार 755 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 56 हजार 43 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 8 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।