
जानिए कितने दिनों में मिलेगी आपको ठंड से निजात, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया है। वहीं अब दिल्ली समेत पूरे उत्तर और मध्य भारत में लोगों को अगले पांच दिनों तक ठंड की ठिठुरन से निजात मिलने वाली नहीं है।
26 जनवरी के बाद चलेगी तेज शीतलहर
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 26 जनवरी के बाद तेज शीतलहर चल सकती है। जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। हांलाकि, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अब 2 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और पश्चिमी विक्षोभ आगे पूर्व की ओर बढ़ गया है। लेकिन अगले पांच दिनों तक तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
कोहरा पड़ने के भी आसार
पूर्वानुमान के अनुसार, 25 और 26 जनवरी को पूर्वी भारत में सुबह और रात के समय हल्की धुंध रहेगी। जबकि, 28 से 30 जनवरी तक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जिससे ठंड और ठिठुरन बढ़ सकती है।
कोहरे से विमान और ट्रेन सेवाओं पर बुरा असर
उत्तर भारत में बारिश और रेलवे ट्रैक पर घने कोहरे के चलते ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कतें आ सकती हैं। बीते दिन करीब 33 ट्रेनें देरी से चली और 100 विमानों की उड़ानें प्रभावित हुईं। इनमें अधिकांश ट्रेनें नई दिल्ली से यूपी, बिहार, मुंबई, अमृतसर, पश्चिम बंगाल और असम की शामिल हैं। ट्रेनों के साथ ही विमानों की उड़ान भी प्रभावित हो रही है।