
मुजफ्फरपुर और वाल्मीकिनगर रेलखंड का दोहरीकरण का काम शुरू होने से दूर होंगी ये समस्या
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मुजफ्फरपुर में शुरू हुई इस दोहरीकरण परियोजना में डबल रेल लाइन डाली जाएगी। सोमवार को इसको लेकर समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने डीएम प्रणव कुमार ने मीटिंग की थी।
डीएम द्वारा बुलाई गई बैठक तकरीबन तीन घण्टे तक जारी रही , इस बैठक में मुजफ्फरपुर से सुगौली रेलखंड पर होने वाले दोहरीकरण कार्य पर भूमि अधिग्रहण को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान डीएम ने भूमि अधिग्रहण को लेकर आने वाली समस्या को दूर करने का भरोसा दिलाया। इस पर बोलते हुए डीआरएम ने कहा कि,” मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन रेलवे के साथ एक कदम आगे बढ़कर मदद कर रहा है। सहयोग के लिए डीएम की सराहना की है। मुजफ्फरपुर से डबल लाइन का काम शुरू हो गया है। चकिया, मेहसी, महवल, सुगौली से लेकर साठी तक पहले फेज का काम शुरू हो गया है। दूसरे फेज के काम के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।”
गौरतलब है कि, मुजफ्फरपुर-सुगौली- वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना पर करीब 2402 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा 18 जनवरी की समीक्षा में भी इसकी जानकारी दी थी। डबल लाइन बनने से दिल्ली आदि जगहों पर जाने के लिए यात्रियों का यात्रा कम समय में पूरा होगा। क्राङ्क्षसग के चक्कर में गाडिय़ां स्टेशनों पर अधिक देर तक नहीं रुकेंगी।