
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को आज कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। बता दें कि विजय मिश्रा की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विजय मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से निराशा होने के बाद उन्हें आज सुप्रीम कोर्ट से भी निराशा हाथ लगी है।
जनपद भदोही के जेतपुरा थाने में विधायक विजय मिश्रा उनके बेटा बेटी और पति जो सहित 14 लोगों के खिलाफ 13 सितंबर 2021 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था फिलहाल अभी विधायक विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बाहुबली विजय मिश्रा ने विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका दाखिल की थी उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत के लिए उपयुक्त मामला नहीं है।
आपको बता दें कि विजय मिश्रा लगातार भदोही से तीन बार के विधायक रहे। 2017 में मोदी लहर उन्होंने निषाद पार्टी के टिकट पर भदोही विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। वही उनके बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया। बता दें कि लुकआउट नोटिस भागे हुए अपराधियों को पता लगाने के लिए जारी किया जाता है। विष्णु मिश्रा को उसके पिता विजय मिश्रा के साथ ही लूट डकैती तथा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को लंबे समय से उनकी तलाश है।