![](/wp-content/uploads/2022/01/pti23-06-2020000034a-1-1010364-1626689253.jpg)
मुरादाबाद: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में झमाझम बारिश के बीच गांव में वोट मांगे। रविवार को ग्रामीणों को समझाया कि मोदी-योगी फैक्टर विकास के साथ ही सुरक्षा की गारंटी हैं। इसी फैक्टर ने उत्तर प्रदेश में तुष्टीकरण के सियासी छल को राष्ट्रवादी बल से ध्वस्त किया है। उन्होंने भाजपा के पन्ना प्रमुखों, बूथ प्रमुखों और किसानों से भी बात की।
मुख्तार अब्बा नकवी ने ग्राम दनियापुर और शंकरपुर में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी एम-वाई (मोदी-योगी) फैक्टर से थ्री बी यानी बलवाई, बाहुबली, बेईमानी का ब्रदरहुड बेचैन है। यह ब्रदरहुड चाहता है कि सत्ता की सुरक्षा से प्रदेश की सुरक्षा को बंधक बनाए। पिछली सरकार के बलवाइयों के जुल्म के जख्म आज भी उत्तर प्रदेश के लोगों के दिलो-दिमाग में ताजा हैं। पिछले पांच सालों में इसी एम-वाई फैक्टर ने बलवाइयों और बाहुबलियों से उत्तर प्रदेश के लोगों को मुक्ति दिलाई है। इसे किसी भी हाल में कमजोर नहीं पड़ने दिया जाएगा।