
Punjab Election 2022: सिद्दू के सलाहकार ने बयान में कहीं आपत्तिजनक बात, बीजेपी ने की आयोग से शिकायत
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू किसी न किसी कारण से सुर्खियों में आ जाते हैं। हांलाकि ज्यादातर मामलों में नवजोत खुद के बयानों से लाइमलाइट में आते हैं। लेकिन इस बार सिद्धू के सलाहकार और राज्य के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
विवादित बयान के चलते गिरफ्तार
दरअसल मालेरकोटला में एक कार्यक्रम के दौरान मुस्तफा ने कहा कि, अगर हिंदुओं को उनके जलसे के सामने जलसा करने की इजाजत दी गई। तो वह ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि, संभालना मुश्किल हो जाएगा। इस वीडियो के वायरल होते ही पंजाब की सियासत गरमा गई है। जहां विपक्ष ने इस मामले में हमलावर रवैया अख्तियार कर लिया है। वहीं कांग्रेस में भी इसका विरोध होने लगा है।
चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा
वहीं मोहम्मद मुस्तफा के इस भाषण के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत करने का फैसला किया है। साथ ही पार्टी पंजाब का माहौल बिगाड़ने और दंगा भड़काने को लेकर बनती धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करेगी। पार्टी ने कहा कि, इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी को जवाब देन चाहिए।
शाजिया इल्मी ने ट्वीट कर की निंदा
मुस्तफा के इस वीडियो के खिलाफ भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने ट्वीट कर लिखा कि यह हेट स्पीच है। मुस्तफा सांप्रदायिक दंगे भड़काकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। शाजिया इल्मी ने इसके साथ ही चुनाव आयोग से मुस्तफा के बयान पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की। और रजिया सुल्ताना के मालेरकोटला से चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने की भी मांग की है।