
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भजन समाजवादी पार्टी के प्रमुख मायावती ने आज प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट जारी करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा इस बार हमने ”हर पोलिंग बूथ को जीतना है बसपा को सत्ता में लाना है” का नारा दिया है। बता दें कि मायावती ने आज 55 विधानसभा सीटों में से 51 प्रत्याशियों की सूची की घोषणा कर दी है। विधानसभा चुनाव 2022 में हर पोलिंग बूथ को जीतना है बसपा को सत्ता में लाना है का नारा देने के बाद मायावती ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता करीब मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा फिर एक बार सरकार बनाएगी।
आपको बता दें कि मायावती ने सहारनपुर के देवबंद सीट से चौधरी राजेंद्र सिंह, नगीना से बृजपाल सिंह, संभल से शकील कुरेशी, रामपुर से सरकार हुसैन और बदायूं से राजेश कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।