
शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर विधानसभा क्षेत्र के कटिया टोला समेत अन्य इलाकों का आज दौरा किया। सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर नगर विधानसभा से भाजपा से 8 बार के लगातार विधायक है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन शाहजहांपुर नगर विधानसभा सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है।
इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और पार्टी ने नौंवी बार भी सुरेश कुमार खन्ना को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना ने आज कटिया तोला स्थित अपनी पार्टी के पदाधिकारी संजीव राठौर के यहाँ से जनसंपर्क शुरू किया। इसके बाद एसपी कालेज रोड निशांत रोड आदि आस पास के इलाके में दौरा कर जन संपर्क किया और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जन सहयोग की अपील की।
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर हर सीट पर यूपी के चुनाव लड़ रही है लेकिन आपको बतादे कि अभी तक शाहजहांपुर की तिलहर जलालाबाद ददरौल विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित नही किये है।