![](/wp-content/uploads/2021/06/ravan-1554267946-720x470.jpg)
मेरठ: आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को आखिरकार सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर की सदर सीट से लड़ने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि भीम आर्मी के संस्थापक की विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ समझौते की बात नहीं बन पाई थी।
सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा चंद्रशेखबर आजाद ने यहां मेरठ में एक प्रेसवार्ता के दौरान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल तक गरीबों और मजदूरों की आवाज को दबाया गया। अब समय आ गया है कि वे इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव मंडल से लडा जाएगा न कि कमंडल से। उन्होंने मेरठ में सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ और उनके पुत्र हिमांशु सिद्धार्थ के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। मेरठ की गंगानगर की गंगा ग्रीन सिटी कालोनी में सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ के आवास पर चंद्रशेखर आजाद की प्रेस वार्ता हुई। जिसमें उन्होंने गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पूरे प्रदेश के टोल फ्री कर दिए जाएंगे। यूपी मे बहुसंख्यक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश के छोटे संगठन हमारे साथ आकर चुनाव लडना चाहते हैं उनका स्वागत है। कहा कि प्रदेश में सभी दलों की सरकारों को देखा है, अब उनकी बारी है। मुकेश सिद्धार्थ के पुत्र हिमांशु सिद्धार्थ को हस्तिनापुर सीट से चुनाव में उतारने का भी एलान किया।