UIDAI ने इस प्रकार के आधार कार्ड को किया अनवैलिड, कहीं आप तो नही?
लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को लेकर बेहद अहम जानकारी दी है। यूआईडीएआई का कहना है कि ओपन मार्केट पीवीसी कार्ड या प्लास्टिक कार्ड या आधार स्मार्ट कार्ड मान्य नहीं होंगे। बाजार में बना पीवीसी आधार कार्ड मान्य नहीं, UIDAI द्वारा जारी किया गया आधार पीवीसी कार्ड ही मान्य होगा।
यूआईडीएआई ने एक ट्वीट में कहा कि कोई भी व्यक्ति आधार सरकारी एजेंसी के माध्यम से 50 रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड प्राप्त कर सकता है।
#OrderAadhaarPVC#Aadhaar PVC card is more durable and convenient to carry, and it is just as valid as Aadhaar Letter and #eAadhaar.
To order your Aadhaar PVC online, click https://t.co/G06YuJBrp1#OrderAadhaarOnline#OrderPVC pic.twitter.com/PN6IyvObyK— Aadhaar (@UIDAI) January 19, 2022
यूआईडीएआई के मुताबिक, लोगों को बाजार से बनी पीवीसी बेस कॉपी के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि बाजार से बनी कॉपियों में सेफ्टी फीचर नहीं होते।