![](/wp-content/uploads/2021/11/shivpl-720x470.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व जारी नेताओं के पाला बदलने के क्रम में जहां भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक कई बड़े झटके लगे हैं। वही आज बीजेपी में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के शामिल हो जाने के बाद अभी चर्चा होने लगी है कि गठबंधन में शिवपाल को मन मुताबिक सीटें न मिलने के चलते हैं शिवपाल भी जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई के इस बयान पर खंडन करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि श्री लक्ष्मीकांत बाजपेई के इस वादे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं। या वादा पूर्णतया निराधार और तब यकीन है।मैं श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ और अपने समर्थकों से आवाहन करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें और देश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं।
आपको बता दें कि कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरों के बीच आज मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन दिल्ली के हेड क्वार्टर में जाकर केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अपर्णा यादव के पार्टी में शामिल हो जाने के बाद चर्चा खूब वायरल हो रही है कि आप अखिलेश से गठबंधन की बात ना बनने पर उनके चाचा शिवपाल भी जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं