एसटीएच और अस्थायी अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, डॉक्टरों की कमी बन सकती है बड़ी समस्या
हल्द्वानी । देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उत्तराखंड के जिला नैनीताल भी कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले स्थान पर पहुंच गया है।। नैनीताल में इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल के तौर डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भी है, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्टाफ की कमी आ रही है। जिस तरह से मरीजों की संख्या है , उस अनुसार डाक्टरों की संख्या आधी भी नहीं है। अगर दूसरी लहर की तरह फिर अस्पतालों में मरीज आते हैं तो संभालना मुश्किल हो जाएगा।
अब तक कि अस्थायी कोविड अस्पताल व एसटीएच में कोरोना संक्रमण के 31 केस उपचार के लिए भर्ती करवाए गए है। जबकि सात दिन पहले आठ मरीज भर्ती थे। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मेडिकल कालेज में डाक्टरों के 300 पद स्वीकृत हैं। इसमें सीनियर रेजिडेंट असिस्टेंट, एसोसिएट व प्रोफेसर शामिल हैं। वर्तमान में 166 डाक्टर ही कार्यरत हैं। अस्थायी कोविड अस्पताल के लिए कालेज प्रशासन ने डाक्टर समेत 72 कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए पत्र शासन को भेजा है।