![](/wp-content/uploads/2022/01/baspa.jpg)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान होने के बाद जैसे-जैसे प्रयागराज मंडल की चुनाव नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे सभी दल के कार्यकर्ता और उम्मीदवार पद के प्रत्याशी लगातार जोरों-शोरों से ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर जनसंपर्क अभियान तेजी के साथ शुरू कर दिए है।
इसी क्रम में 258 विधानसभा क्षेत्र हंडिया से बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी नरेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम सभा भावापुर, कुकुढा, शंकरपुर, बरियापुर और माधोवपुर गांव में तेजी के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाने का सिलसिला जारी रहा।
इस दौरान नरेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों के घरों पर मुलाकात करते हुए पूर्व की बहुजन समाज पार्टी सरकार के नीतियों एवं कार्यशैली को लोगों को लगातार बताने का काम कर रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान मुन्ना त्रिपाठी को लगातार क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके पहले भी बहुजन समाज पार्टी की झोली में हंडिया की सीट रही है। निश्चित तौर पर आगामी 2022 के चुनाव में भी हंडिया की सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में जाएगी, जिसे कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें हंडिया से नेतृत्व करने का मौका मिलता है तो वह हंडिया का चौमुखी विकास करने से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे।