![](/wp-content/uploads/2022/01/14_01_2022-cm_yogiadityanath_22380669-650x470.jpg)
गोरखपुर: आज मकर सक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ पर खिचड़ी चढ़ाने के बाद समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों व दलितों का हक छीनने वाले सामाजिक न्याय की परिभाषा ना बताएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह समाजवादी जो अभी तक गरीबों और दलितों की जमीन हड़पना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे वह उसे सामाजिक न्याय कहते हैं या सामाजिक न्याय नहीं बल्कि सामाजिक शोषण है हमें फर्क महसूस करना होगा लोगों को सामाजिक न्याय और सामाजिक शोषण में क्या है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा जिस के जींस में भ्रष्टाचार हो व सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकता।
मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा का सामाजिक सह भोज कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई पिछले 7 वर्षों से चल रहा है। और इस बार भी वह प्रदेश के 23000 शक्ति भूत केंद्रों पर आयोजित हो रहा है या कार्यक्रम बड़े पैमाने पर होना था लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह सिर्फ पांच पांच लोग प्रत्येक जगहों पर शामिल रहे हैं।
मकर सक्रांति के अवसर पर अमृत लाल के घर खिचड़ी खाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामाजिक न्याय यही है कि बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके को शासन के प्रत्येक योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के शासन में किसी एक भी गरीब को मकान नहीं मिला आज किसी भी दलित बस्ती में जाकर देखा जा सकता है वहां मकान बन रहे या तो बनकर खड़े हो गए हैं।