![](/wp-content/uploads/2022/01/navbharat-times-9-680x470.jpg)
हवाई यात्रा पर दिखा मौसम का असर,जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इतने घण्टे लेट पहुंची फ्लाइट्स
डोईवाला(देहरादून)। इन दिनों मौसम के बिगड़े अंदाज का असर हवाई यात्रा पर साफ असर दिख रहा है। जिसकी वजह से दून की जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 10 बजे तक कोई भी फ्लाइट्स नहीं पहुंची है।धुंध की वजह से सुबह दिल्ली और प्रयागराज से दून आने वाली इंडिगो की दो और स्पाइस जेट की एक फ्लाइट नहीं पहुंच पाई है।
मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर कोहरा ने दिक़्क़तों को बढ़ा दिया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर छाए घने कोहरे के कारण सुबह से अब तक कोई भी फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंची है। बाकी दिनों में सुबह 6 बजे से ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट फ्लाइट आने लग जाती है। लेकिन आज दस बजे तक कोई भी फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई। इससे देहरादून से जाने वाले हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ठंड के मौसम का यह पहला मौका है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स विलंब से पहुंच रही है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार कोहरे के कारण फ्लाइट में देरी हो रही है। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि अभी तक कोई फ्लाइट रद्द नहीं हुई है।