![](/wp-content/uploads/2022/01/thenewsagency_2022-01_2979ac12-6031-489e-b996-047a8b69de5e_aq1k31q4_kamal_khan_640x480_13_January_22.jpg)
लखनऊः एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्टअटैक से निधन हो गया। कमाल खान एनडीटीवी के पत्रकार थे। आज सुबह लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पत्रकार के निधन से सोशल मीडिया और पत्रकारों में शोक लहर दौड़ गई। सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं कर रहे है। कमाल खान ने कल तक रिपोर्टिंग की, कल रात को प्राइम टाइम में मौजूद थे और चुनाव को लेकर अपनी बातें रख रहें थे।
समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, ”अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।”
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ”एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद और पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।”
61 वर्ष के थे कमाल
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मौत हो गई है। 61 वर्षीय कमाल खान को शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हार्ट अटैक आया। वह अपने पीछे पत्नी रुचि और बेटे अमन को छोड़ गए हैं। खान एनडीटीवी के एग्जीक्युटिव एडिटर थे। पत्रकारिता में शानदार योगदान के लिए उन्हें रामनाथ गोयनका और राष्ट्रपति के हाथों गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार मिला था।
दो दशक से पत्रकारिता में थे
कमाल खान दो दशक से पत्रकारिता में थे। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में रहने के बाद उन्होंने एनडीटीवी के साथ टीवी करियर की शुरुआत की और अंत तक चैनल के साथ जुड़े रहे। खबरों को पेश करने के अपने खास अंदाज और भाषा के लिए वह काफी लोकप्रिय थे।