
India Rise Special
सोनीपत में पेट्रोल पंप पर गोली गन प्वाइंट पर लूटपाट, बादमाशों ने उड़ाया इतने हजार का कैश
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों का आतंक साफ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते बादमाशों ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप से हजारों की लुटपाट को अंजाम दिया है। दरअसल सोनीपत के गांव गढ़ मिरकपुर स्थित निर्मल फ्यूल पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों को बन्दूक दिखाते हुए , बादमाशों ने 47 हजार रुपये समेत मोबाइल फोन लूट लिया।
लुटपाट को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से फ़रार हो गए। बदमाशो द्वारा की गई लुटपाट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशो पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने दो पेट्रोल पंप पर लुटपाट करने की कोशिश की थी। जिनमें असफल रहे। सूचना मिलने पर मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है।