
उत्तर प्रदेश: आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई सियासत को पुनः पाने के लिए कांग्रेस पार्टी जहां जद्दोजहद और टिकटों में 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देने की बात कर रही थी |वहां उन्होंने आज पहली लिस्ट जारी करते हुए अपना पहला वादा पूरा किया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट की दावेदारी को लेकर उन्नाव में हुए चर्चित रेप पीड़िता का की मांग को कांग्रेस ने टिकट दिया है। ने पीड़िता की मां को टिकट देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्नाव में रेप पीड़िता को लेकर एक ट्वीट करके उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल गर्म कर दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी आज की गई प्रत्याशियों की लिस्ट में उन्नाव में टिकट की लिस्ट में नाम आने के बाद राहुल गांधी के अटूट उन्नाव में विधानसभा चुनाव के सारे गणित को बिगाड़ सकता है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने उन्नाव रेप पीड़िता में सियासी दांव खेला है। अपने ट्वीट से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचाने में राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा उन्नाव में जिनकी बेटी के साथ भाजपा ने अन्याय किया अन्याय का चेहरा बनेंगी लड़ेंगे और जीतेंगे।
अब देखना यह होगा कि कांग्रेस के टिकट पर रेप पीड़िता की मां को कितना फायदा पहुंचता है। इतना ही नहीं आप उत्तर प्रदेश की राजनीति एक अलग माहौल से शुरू हो चुकी है। जहां उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा में महिलाओं के हक की बात की वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्वीट करते हुए कहा कि अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दबंगों महिलाओं अपराधियों के साथ हैं या उत्तर प्रदेश की जनता एक रेप पीड़िता के मां का साथ देती है